रायबरेली (नेहा): रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर जमालपुर के पास शुक्रवार की सुबह टैंकर ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक और एक स्कूली बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना सुबह करीब सात बजे की है। सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल जा रही थी। गांव से बच्चों को बैठाकर वैन हाईवे पर आई, वह उल्टी दिशा में जगतपुर की ओर जा रही थी। तभी जगतपुर की ओर से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी।
आमने सामने हुई भीषण टक्कर में वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सभी को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर सीओ सिटी पहुंच गए। हादसे में वैन सवार बेलाभेला निवासी चार वर्षीय छात्र अंश व वैन चालक पुरुषोत्तमपुर निवासी प्रभुदयाल की मौके पर मौत हो गई। सीओ ने गंभीर रूप से घायल दो बच्चों रेवरी मजरे चक निजाम निवासी अभय व अर्पित को एम्स पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।