चंडीगढ़ (नेहा): पंजाब के 5 नगर निगम में आज वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा नगर निगमों में आज चुनाव हो रहा है। इन नगर निगमों में वोटिंग के बाद आज ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। पंजाब के 5 नगर निगमों के अलावा 44 नगर कौंसिलों में भी चुनाव हो रहा है।
आत्मनगर विधानसभा के दुगरी इलाके के वार्ड नंबर 49 में आप उम्मीदवार जसवीर सिंह जसल की कार में आजाद उम्मीदवार जतिंदर सेवक ने उनकी कार में टक्कर मारकर घायल करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि आजाद उम्मीदवार जितेंद्र सेवक ने चुनावी रंजिश के चलते आप उम्मीदवार पर हमला किया है। इस हमले में आप उम्मीदवार को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन उनकी कार को क्षति पहुंची है। आप कार्यकर्ताओं ने दुगरी थाने में शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।