खनौरी (नेहा): किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन रविवार को 27वें दिन भी जारी रहा। डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रही चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ. गुरप्रवेश सिंह ने बताया कि डल्लेवाल के हाथ-पैर ठंड पड़ने लगे हैं। डल्लेवाल का बीपी भी काफी तेजी से गिर रहा है, लिवर भी सही काम नहीं कर रहा और शरीर में दर्द रहता है।
ऐसे में उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को तुरंत आइसीयू में रखने की जरूरत है, लेकिन डल्लेवाल ने इलाज से इन्कार कर दिया है। उनकी किडनी की स्थिति भी काफी चिंताजनक है। क्रिएटिनिन 2.0 की जगह 6.90 पाया गया है। रविवार को कांग्रेस नेता विजय इंद्र सिंगला डल्लेवाल से मिलने के लिए पहुंचे।