नारनौल (नेहा): नारनौल जिले के मौहल्ला गुरूनानक पुरा नारनौल के एक ही परिवार के चार सदस्यों ने रविवार देर रात करीब सवा नौ बजे जहरीला पदार्थ (सल्फास) खा लिया। इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्र गंभीर हालत में रोहतक रेफर कर दिए हैं। मृतक परिवार ने सुसाइड नोट लिखकर अपने रिश्तेदारों को इंटरनेट मीडिया के जरिए भेज दिया। पुलिस ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है।
सुसाइड नोट में 60 हजार रुपये के लोन के बदले 15 लाख रुपये मांगने की बात लिखी है और दो फाइनेंसरों के नाम लिखते हुए जान से मारने की बात भी लिखी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मिठाई की दुकान चलाने वाले गुरुनानकपुरा मोहल्ला के रहन वाले आशीष वासियान (45) पुत्र केवल राम ने रविवार को अपने बेटे गगन (22), बेटी सोनू (18) और पत्नी रूपेंद्र कौर (43) के साथ जहर की सल्फास की गोली खा ली। सभी अपनी नई थार कार में सवार थे।