जयपुर (नेहा): कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची खेलते समय 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची को निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बोरवेल में बच्ची तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई थी। बोरवेल में उतारे गए कैमरे में बच्ची का मूवमेंट भी नजर आया था। वह हाथ हिलाते हुए दिखाई दी थी। उसके रोने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई है। बोरवेल में जगह कम होने की वजह से बच्ची को कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं दिया जा सका है।
जानकारी के अनुसार, चेतना चौधरी (3) पुत्री भूपेंद्र चौधरी निवासी बड़ीयाली की ढाणी सोमवार दोपहर 1:50 बजे अपनी बड़ी बहन काव्या (9) के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गई। चेतना के बोरवेल में गिरने के बाद बड़ी बहन काव्या चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर आए और तुरंत पुलिस को बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी दी। इस पर सरुण्ड थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।