मुरादाबाद (नेहा): रामपुर के ललवारा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश का शव सोमवार सुबह खाबरी गांव में यूकेलिप्टिस के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। प्रेमिका ने उसके स्वजन के खिलाफ प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस से बचने के लिए वह बहन के घर गया था। गांव पहुंचे युवक के स्वजन ने प्रेमिका के स्वजन पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। रामपुर के सैफनी थाना के गांव ललवारा में राजाराम का परिवार रहता है। उनके 25 वर्षीय बेटे ओमप्रकाश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के पिता का युवक से मेलजोल पसंद नहीं था। दोनों की बिरादरी अलग थी। इस वजह से कई बार मना भी किया गया था।
स्वजन ने युवती के बाहर निकलने पर पाबंदी भी लगा दी थी। इस वजह से युवती घर से भाग निकली। इसके बाद युवती के स्वजन ने थाने में युवती को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपित ओमप्रकाश की तलाश शुरू की। ओमप्रकाश के स्वजन ने उसे बिलारी के खाबरी गांव में उसकी बहन के घर भेज दिया। पुलिस की लगातार दबिश से स्वजन परेशान थे। सोमवार सुबह ओमप्रकाश का शव यूकेलिप्टिस के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव पेड़ से उतारने के बाद जब उसकी तलाशी ली तो आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। इसके बाद युवक के स्वजन को जानकारी दी गई। मृतक के भाई महेंद्र ने बताया कि ओमप्रकाश जयपुर में टेंट का काम करता था। प्रेमिका के स्वजन से गांव के प्रधान ने समझौता करा दिया था। इसके बाद भी पुलिस उसका पीछा कर रही थी। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है।