नई दिल्ली (राघव): आम आदमी पार्टी (आप) की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए हैं। जिसके बाद से दिल्ली की राजनीति जोरों पर है। इस सबके बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए भाजपा (Delhi BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा कि-“ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।” वहीं पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि “भाजपा आज वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई। प्रवेश वर्मा जी के सरकारी बंगले- 20 विंजर प्लेस- पर स्थानीय महिलाओं को ₹1100 कैश में दिए जा रहे थे। इसके साथ मोदी जी, अमित शाह जी और कमल निशान का पर्चा भी था। हमारे पास यह सूचना है कि अभी भी घर के अंदर करोड़ों रुपए कैश पड़ा है। ED और CBI को तुरंत रेड कर के पैसे बरामद कर, प्रवेश वर्मा जी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।”