सागर (राघव): मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सोमवार को घने कोहरे की वजह से एक ट्रक और एसयूवी में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं। शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे के मुताबिक हादसा सागर-छतरपुर रोड पर हीरापुर गांव के नजदीक हुआ है। हादसे में घायल तीन लोगों को सागर के जिला अस्पताल भेजा गया है। एसयूवी में सवार सभी लोग अपने काम पर जा रहे थे। उधर, भिंड में भी कोहरे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के ऊमरी थाना के अधीन सुखवासी का पुरा घाट की ओर जा रहा ट्रैक्टर धुंध में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ा। ट्रैक्टर के नीचे आने से चालक की मौत हो गई।