राजौरी (नेहा): पाकिस्तान और चीन के साथ चार युद्ध लड़ने वाले पूर्व सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का मंगलवार को राजौरी जिला में उनके निवास पर निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने ब्रिगेडियर उस्मान के नेतृत्व में बाल सैनिक के तौर पर कार्य करते हुए 1947-48 में पाकिस्तानी सेना व कबाइलियों के दांत खट्टे करने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद वह सेना में भर्ती हो गए और उन्होंने चीन के साथ 1962, पाकिस्तान के खिलाफ 1965 और सेवानिवृत्त होने के बाद भी 1971 के युद्ध में अपनी सेवाएं दीं।
अपने पूरे जीवन में देश की सेवा व बहादुरी के लिए उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित देश के कई बड़े नेताओं की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। इस बीच, जिला की नौशहरा तहसील में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।