सहारनपुर (नेहा): दल्हेड़ी गांव में घर में जलती मोमबत्ती से अचानक आग लग गई, जिससे कमरे में सो रहा युवक जिंदा जल गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सरसावा में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। दल्हेड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद पुत्र रामपाल बीती रात मोमबत्ती जलाकर अपने घर में सो रहा था। अचानक मोमबत्ती गिर जाने से उसके घरेलू सामान में आग लग गई। मकान में आग लगी देख पड़ोसियों ने आग को किसी तरह बुझाया, लेकिन तब तक प्रमोद की मौत हो चुकी थी।