शाहजहांपुर (नेहा): शाहजहांपुर में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। परिजनों ने बेटी को कई बार मना किया, बावजूद उसके लड़की लगातार मोबाइल पर प्रेमी से बात कर रही थी। आरोपित घटना के बाद फरार हो गया। घटना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ जांच की गई।
परौर के गढ़ी गांव निवासी राजमिस्त्री दिल्ली में ठेकेदार के अधीन काम करता है। तीन माह पहले अपनी 16 वर्षीय बेटी को भी साथ ले गया था। जहां बेटी का एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। मना करने पर वह नहीं मानी तो एक सप्ताह पूर्व उसको लेकर यहां आ गया, लेकिन उसकी बेटी को जब मौका मिलता, वह प्रेमी से बात कर लेती।