गाजियाबाद (नेहा): गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी करने वाले दो आरोपितों को एक बाइक मैकेनिक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की 22 बाइकें बरामद की है, जिनको यह गिरोह बेचने की तैयारी में था। पकड़े गए आरोपितों ने दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर के अन्य जिलों से दो साल में सौ से अधिक बाइकें चोरी कर अलीगढ़ में बेची हैं।
एक लाख रुपये से अधिक कीमत की बाइकों को महज आठ से दस हजार रुपये में खरीदने वालों ने बाइकों के कागज भी नहीं मांगे। पुलिस को शक है कि सस्ते दाम में जानबूझकर चोरी की बाइकें खरीदी गई हैं। अब इन बाइकों को खरीदने वालों की जानकारी में पुलिस की टीम जुटी है।