हापुड़ (नेहा): थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा व खुड़लिया के बीच एनएच-09 पर कुछ हत्यारोपियों ने सिर में गोली मारकर 24 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया। वहीं, पुलिस सोती रही। दिलचस्प बात यह है कि घटना की जानकारी थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संबंधित थाना पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी सहित अन्य अधिकारी व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता शनिवार सुबह पुलिस टीम के साथ हाईवे पर गश्त के लिए निकले। इस दौरान व सिंभावली थाना क्षेत्र गांव सिखैड़ा व खुड़लिया के बीच एनएच-09 पर एक युवक का अधजला शव पड़ा देखा। उन्होंने मामले की सूचना थाना सिंभावली पुलिस को दी।