कुशीनगर (राघव): बिहार जा रहे कार सवार पशु तस्करों की शनिवार की सुबह पटहेरवा थाना के लबनिया के समीप गोरखपुर-तमकुहीराज मार्ग पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पटहेरवा, तमकुहीराज व तरयासुजान पुलिस की संयुक्त टीम की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों तस्कर घायल हो गए। इनकी पहचान तमकुहीराज के सरया खुर्द के परवेज अंसारी व पटहेरवा के ज्वार के आजाद अली के रूप में हुई। तस्करों के पास से तमंचा व कारतूस मिला है। परवेज 25 हजार का इनामी है। दोनाें को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटहेरवा थाना प्रभारी दीपक सिंह सुबह पांच बजे गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि पश तस्कर कार से बिहार की ओर जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों को सूचना दे वे तत्काल फोरलेन पर लबनिया के समीप घेराबंदी कर तस्करों की तलाश में जुट गए।
इस बीच तरयासुजान व तमकुहीराज पुलिस भी आ गई। तभी गोरखपुर की तरफ से मारुति कार आती देख टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए तस्कर तेज गति से कार को भगाने लगे। टीम ने पीछा किया तो कार रोक उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बसंतपुर झरही मोड़ की ओर तेजी से भागे। जवाबी कार्रवाई में परवेज के दाएं पैर में व आजाद के बाएं पैर गोली लगी और गिर पड़े। तस्करों के पास से दो तमंचा, चार कारतूस मिला। मौके से चार खोखा भी बरामद हुआ। तस्करों ने बताया कि वे बिहार के सिवान जा रहे थे। पूछताछ में तस्करोंं ने बताया कि हम लोग दूसरे जनपदों से पशुओं को लादकर बिहार ले जाने वाले गाड़ियों के आगे-आगे लाइनर के रूप में लग्जरी वाहन से चलते हैं, ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें। गाड़ियों को पास करा सकें।
आज इसी सिलसिले में रूट देखने जा रहे थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजप्रकाश सिंह, तमकुहीराज अमित शर्मा आदि शामिल रहे। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास है। परवेज अंसारी 25 हजार का इनामी है। दोनों के विरुद्ध तमकुहीराज, पटहेरवा के अलावा देवरिया जिले में पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है। परवेज बलरामपुर जनपद के थाना तुलसीपुर में गो तस्करी के मुकदमें में वांछित है।