हिसार (नेहा): लॉरेंस गैंग के गुर्गे भिवानी में पांच जनवरी को गांव खरक कलां में रंगदारी मांगने व फायरिंग के मामले के बाद हिसार में भी वारदात करने की फिराक में थे। वारदात करने से पहले ही शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाशों और रोहतक एसटीएफ की हिसार के राजगढ़ रोड स्थित चौधरीवास-गोरछी मोड़ पर मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में तीन बदमाशों में दो फरार हो गए जबकि सोनीपत के गांव खेवड़ा निवासी यश को काबू कर लिया। यश को पैर में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।