श्रीनगर (नेहा): दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में चार माह पहले हत्याकांड के मामले में दिल दहला देने वाले वाकये सामने आ रहे हैं। अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद आरोपित सुबूतों को धीरे-धीरे मिटा रहा था। आरोपित ने चार अक्टूबर को अपनी पत्नी की हत्या की। इसके बाद घर में ही शव को दबा दिया। 10 दिन बाद इसे निकाला, छोटे-छोटे टुकड़े किए और इन्हें मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। इसके बाद इन्हें घर के परिसर में ही बनी गोशाला में गाड़ दिया।
आरोपित ने इसके बाद उस गड्ढे से अस्थियों की राख को अपने किचन गार्डन में खाद के तौर पर इस्तेमाल किया। इस पूरे कारनामे में आरोपित की मां (महिला की सास) ने उसका पूरा साथ दिया। इस अपराध को स्वीकारते हुए आरोपित इमरान खान ने बयान यह पुलिस थाने में पूछताछ में दिए हैं। दोनों आरोपितों को पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार कर चुकी है।