कौशांबी (नेहा): जिले में फकीरबक्श का पूरा गांव के पास रविवार की सुबह कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाजयुमो के जिलामंत्री समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उनका साथी मेडिकल कालेज में जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। कार सवार सभी लोग वाराणसी से देर रात घर लौट रहे थे। दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। इसके बाद शवाें को अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया है।
करारी क्षेत्र के अड़हरा गांव निवासी लवकुश मौर्य का 25 वर्षीय बेटा मनीष मौर्य भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलामंत्री थे। शनिवार शाम वह अपने साथी कोखराज क्षेत्र के सिंघिया निवासी अवधेश कुमार कुशवाहा के 30 वर्षीय बेटे धीरज कुशवाहा व मसीपुर निवासी रामचंद्र के 27 वर्षीय बेटे संजय मौर्य के साथ कार से वाराणसी गए थे।