भवाली (नेहा): रामगढ़-मुक्तेश्वर-धानाचूली में साल की पहली बर्फबारी हुई। जिससे वहाँ की वादियां बर्फ की चादर से ढक गई। बर्फबारी से होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। वही वीकेंड पर मुक्तेश्वर-भवाली पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया। रविवार को रामगढ-मुक्तेश्वर व धानाचूली में साल का पहला हिमपात हुआ। जिससे वीकेंड पर भवाली-कैंची धाम आए पर्यटकों ने रामगढ-मुक्तेश्वर पहुँचे।
और बर्फ से हुई वादियों के श्रृंगार का जमकर लुत्फ उठाया। उधर बर्फबारी के बाद मायूस बैठे क्षेत्रीय पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिल उठे।बर्फबारी के बाद उन्हें अब बेहतर कारोबार की उम्मीद है। इसके अलावा बर्फबारी के बाद ठंड काफी बढ़ गई हैं। वही कई मार्ग भी बंद है। जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि निर्माण खण्ड की जेसीबी निरंतर मार्ग से बर्फ को हटाती रही।