पटना (नेहा): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन-2025 में कदाचार को रोकने के लिए आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (एआइ) का कई स्तर पर उपयोग करेगी। इस बार परीक्षार्थियों का तीन स्तर पर जांच की जाएगी। सीसीटीवी से केंद्रीयकृत मानीटरिंग की जाएगी। परीक्षार्थियों की गतिविधियों की मानीटरिंग कंट्रोल रूम से भी किया जाएगा। उनके फोटो, वीडियो तथा पहचान के लिए उपलब्ध कराए गए दस्तावेज की भी जांच परीक्षा अवधि के दौरान होगी।
जेईई मेन पेपर एक का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा, जबकि पेपर टू 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। क्यूआर कोड से एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन किया जाएगा। छात्रों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे रंग के कपड़े पहनकर नहीं आने को कहा गया है।