चंडीगढ़ (नेहा): पंजाब में पुलिस थानों, चौकियों को निशाना बनाने के बाद अब विदेशों में बैठे आतंकियों ने स्लीपर सैल के जरिए नेताओं के करीबी व्यापारियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। राज्य में पिछले 50 दिन में एक दर्जन से ज्यादा धमाके हो चुके है। बीती रात जहां मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जैंतीपुर में सांसद व पूर्व कैबिनेट सुखजिंदर सिंह रंधावा के करीबी को निशाना बनाया गया।धमाके की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली।
इस बीच केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस के साथ फिर इनपुट शेयर किया है कि आतंकी पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस लगातार दावा कर रही है कि हमलों की सभी वारदातों के आरोपितों को पकड़ लिया गया है लेकिन इसके बावजूद हमले नहीं रुक नहीं रहे है।