राजगंगापुर (नेहा): ओडिशा के राजगांगपुर स्थित डालमिया सीमेंट प्लांट में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। संयंत्र की लाइन-2 में शाम करीब साढ़े सात बजे बॉयलर फटने से वहां काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर झुलस गए हैं। जबकि तीन मजदूर अभी भी दबे हुए हैं। कल शाम करीब 7 बजे लाइन 2 में अचानक एक कॉल हॉपर नीचे मौजूद रेस्ट शेड पर गिर पड़ा, जिससे शेड के भीतर मौजूद श्रमिक मलवे के नीचे दब गए।
घटना के 12 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन अब तक तीन दबे हुए श्रमिकों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। हादसे के बाद से ही मौके पर 4 दमकल गाड़ियां, 3 क्रेन, 4 जेसीबी और 6 एम्बुलेंस तैनात हैं। घटनास्थल पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।