नई दिल्ली (राघव): दिल्ली चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पार्टी का संकल्प पत्र पेश किया। इसमें पार्टी ने कई बड़ी घोषणाएं की। वहीं इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी ही गारंटी पर चुनाव लड़ना चाहती है। जो घोषणाएं वह कर रहे हैं, वह तो हम पहले ही दे रहे हैं। आपने नया क्या कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी पूरे समय तथाकथित ‘रेवड़ियों’ के लिए आप पर हमला करते रहे लेकिन आज उन्होंने वही वादा किया। पीएम मोदी को मुझसे और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि ‘रेवाड़ियां’ जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सामने आना चाहिए और घोषणा करनी चाहिए कि बस यात्रा मुफ्त करने जैसी घोषणाएं मैंने की थी।
केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी को वो सब करना है जो केजरीवाल कर रहे हैं तो फिर बीजेपी से क्यों करवाएं? बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है कि वे यह चुनाव मेरी नकल करके लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा की योजना के बारे में एक भी वाक्य नहीं कहा है। दिल्ली में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। दिनदहाड़े व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। इन सब बातों को पर एक शब्द भी नहीं लिखा। केजरीवाल ने कहा कि BJP अपने संकल्प पत्र में और प्रचार में कह रही है कि हम केजरीवाल के कामों को जारी रखेंगे। जब इन्हें हमारे काम ही जारी रखने हैं तो जनता हमें ही चुनेगी। जनता का काम AAP ही कर सकती है। बीजेपी का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। इन्होंने दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर एक शब्द नहीं लिखा है।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने 2020 में कहा था, जहां झुग्गी वहां मकान। इस बार भी वही ले आए। कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की रजिस्ट्री कराने का वादा किया था। इस बार भी वही ले आए। अब दिल्ली की जनता बीजेपी से पूछ रही है, पिछले दस साल में कानून व्यवस्था, झुग्गियों और पूर्वांचल समाज के लिए आपने क्या काम किया है? इस पर बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है। इनके वादे पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है।