राजगंगापुर (नेहा): डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों मजदूरों दशरथ पात्रो, रंजीत भोल और सुशांत राउत के शव बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद फैक्ट्री के गेट पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। घटना स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस हादसे से पीड़ित परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। दो दिनों से अपने परिजनों की सलामती की उम्मीद लगाए बैठे परिजनों को जब मजदूरों के मृत्यु की सूचना मिली तो वे लाइन-2 गेट पर रोते-बिलखते नजर आए। इस दर्दनाक घटना की खबर फैलते ही फैक्ट्री गेट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।