बेतिया (नेहा): बिहार सरकार की पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को पुलिस ने शनिवार की दोपहर एक बजे के आसपास गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया दबाव के बाद वह सरेंडर करने के लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जा रहे थे। इससे पूर्व एसडीपीओ सदर विवेक दीप के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभी पिन्नू को एसपी कार्यालय में ले जाया गया है। वहां एसपी डा शौर्य सुमन उससे पूछताछ कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीते 11 जनवरी की दिनदहाड़े मुफस्सिल थाने के महनागनी से पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर बंधक बनाकर एक होटल में स्टांप पेपर पर निशाना बनाने के मामले में पुलिस उसे पिछले एक सप्ताह से खोज रही थी |