उरई (नेहा): राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन राजकीय नर्सिंग कॉलेज में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैंपस में पार्टी आयोजित कर नाच गाना करने व शिक्षक की ओर से एक छात्रा से छेड़खानी के मामले का संज्ञान लेते हुए शासन ने नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य और उप प्राचार्य को शनिवार को निलंबित कर दिया। छेड़खानी के आरोपित संविदा शिक्षक को कार्यमुक्त कर दिया गया है। दोनों ही मामलों में जांच कराने के बाद आरोप सही पाए जाने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज कर कार्रवाई की संस्तुति की थी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि शासन से शनिवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीना कुमारी, उप प्राचार्य डॉ. उमा महेश्वरी को निलंबित कर यहां से कार्यमुक्त करते हुए लखनऊ निदेशालय में अटैच कर दिया गया है। छात्रा से छेड़खानी व धमकाने के आरोपित संविदा शिक्षक भानु शर्मा की सेवा समाप्ति कर दी गई है, इसका पहले ही इस्तीफा लेकर आवास भी खाली कराया जा चुका है।