रायसेन (नेहा): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बोरवेल की खुदाई रोकने पर वन विभाग की टीम पर कई लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अवैध बोरवेल खोदने से रोकने पर लोगों के एक समूह ने वन विभाग की एक टीम पर हमला कर दिया। उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) सुधीर पटेल ने इस मामले में बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सेहतगंज के जंगल में हुए हमले में वन विभाग का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
उपमंडल अधिकारी ने आगे कहा, वन भूमि पर अवैध बोरवेल की खुदाई के बारे में सतर्क होने के बाद डिप्टी रेंजर सर्जन सिंह मीना और वन रक्षक श्रीराम सरयाम मौके पर पहुंचे। उपमंडल अधिकारी ने आगे ये भी कहा, कथित आरोपी अमन शर्मा और उसके साथियों ने वन कर्मियों पर लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला किया और हमले में सरयाम के सिर पर गंभीर चोट लगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सरयाम की मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की।