रुद्रपुर (नेहा): नैनीताल रोड आवास विकास स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक चोर घुस गया था। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस टीम को बैंक से कुछ आहट सुनाई दी। पास जाकर देखा तो बैंक का एटीएम क्षतिग्रस्त पड़ा था। साथ ही बैंक की खिड़की तोड़कर घुसा चोर अंदर मौजूद था। टीम ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम बिलासपुर रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी भूप सिंह बताया। कहा कि उसका एक साथी बिलासपुर रामपुर निवासी नाजिम मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम उसे लेकर मोदी मैदान पहुंच गई। जहां पुलिस को देखकर नाजिम फरार हो गया।