आरा (नेहा): भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-अरवल मार्ग पर बेलाउर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया है।
दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा कर रहे हैं। दोनों मृतक अरवल जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस स्वजनों से संपर्क करने में लगी है। थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव समेत अन्य अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।