आगर मालवा (राघव) : आगर मालवा में भीषण हादसा हो गया। जहां कार और पिकअप वाहन की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई व करीब 4 घायल हुए हैं। दुर्घटना में घायलों का जिला अस्पताल में इलाज के भिजवाया गया है। दर्दनाक हादसा उज्जैन-आगर हाइवे पर हुआ। सूचना मिलने पर सीएसपी, टीआई सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेक्स्यू कार्य शुरु करवाया।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ उपनिरीक्षक रामलाल पंवार ने जानकारी देते बताया कि,कार में सवार दूले सिंह, सौरभ बाई, नरसिंह और पंकज सभी निवासी ग्राम उमरिया देवड़ा घायल हो गए। वहीं लाल सिंह और भारत सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस द्वारा दोनों मृतकों का आगर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।”