पलवल (नेहा): पलवल शहर के राम नगर में दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद आरोपित के पैर में गोली लगी। इसके बाद टीम ने आरोपित को धर दबोचा। कैंप थाना पुलिस में आरोपित के विरुद्ध हत्या के प्रयास का नया मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित पर लूट, हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित ने कुसलीपुर गांव में रविवार को दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर पर जाकर फायरिंग की थी। मामले में कुसलीपुर गांव के रहने वाले बाबू लाल ने बताया था कि वह दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं।
वह अपने भाई महेश व अन्य स्वजन के साथ घर पर बैठे हुए थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे। दोपहर के करीब एक बजे अचानक तीन कारों में सवार होकर गांव के ही रहने वाले मन्नू उर्फ़ नरेंद्र नाम के युवक के साथ 10-15 युवक आए। आरोपितों ने आते ही उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई।