वाराणसी (नेहा): मान मंदिर घाट के पास गंगा में बड़े नाव से टकराने के बाद छोटी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। एनडीआरएफ और जल पुलिस ने जवानों ने तत्परता दिखाते हुए छोटी नाव पर सवार सभी छह लोगों को बचा लिया। प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर दोनों नावों के नाविकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त डा. चिनप्पा शिवसिंपि, डीसीपी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे थे। शुक्रवार को दिन में 11 बजे छह सवारियों को बैठाकर एक छोटी (छोटी मोटर) नाव मणिकर्णिका घाट से लौट रही थी।
रास्ते में उसकी 58 यात्रियों को बैठाकर जा रही बड़ी (बड़ी मोटर) नाव से टक्कर हो गई। रेस्क्यू में शामिल रहे विनोद निषाद ने बताया कि उड़ीसा के दर्शनार्थियों से भरी छोटी नाव मणिकर्णिका घाट से अस्सी की ओर जा रही थी। दोनों नावों के यात्री लाइफ जैकेट पहनने के कारण बच गए। एनडीआरएफ के मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी टीम प्रमुख घाटों और गंगा नदी के मध्य भाग में अलर्ट रहती है, जिसके कारण सभी लोग सुरक्षित बच गए। जल पुलिस के नोडल अधिकारी और एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि एक नाव गोपाल साहनी और दूसरी राममूरत साहनी की बताई गई है।