मुंबई (राघव): नवी मुंबई में फीस ना जमा करने पर एक स्कूल ने पांच साल के बच्चों को कुछ घंटों के लिए अपनी हिरासत में रख लिया। मामले की जानकारी पुलिस को पता चली तो फिर स्कूल के दो स्टाफ के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के अंतर्गत एनआरआई सागरी पुलिस थाने में गुरुवार को केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि 28 जनवरी को बच्चे को स्कूल परिसर में हिरासत में रखा गया था और पूछताछ पर पता चला कि फीस ना देने के कारण ऐसा किया गया। अधिकारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि मामले को स्कूल प्रबंधन के सामने रखा गया उसने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया था लेकिन प्रिंसिपल और को-ऑर्डिनेटर को क्लिन चिट दे दी गई।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी स्कूल ने ऐसी हकरत की है। इससे पहले देशभर में अलग-अलग राज्यों से इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस तरह की घटना इसी साल बिहार से भी सामने आई थी जब फीस ना देने पर दो बच्चों को बंधक बना लिया था। आलम यह हुआ था कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चों को मुक्त कराया था। पश्चिम बंगाल से भी एक ऐसी घटना आई थी जब फीस ना भरने पर 12 साल के बच्चे को स्कूल ने बंधक बना लिया था। स्कूल की छुट्टी में सभी चले गए लेकिन उस बच्चे को नहीं जाने दिया गया। उसके माता-पिता को इसकी पहले से जानकारी भी नहीं दी गई थी. राजधानी दिल्ली में भी ऐसा ही एक केस आया था।