कीव (नेहा): मॉस्को की सेना यूक्रेन के पूर्व में बढ़त बनाए हुए है। इस बीच, रूस ने यूक्रेन पर फिर से हमला तेज कर दिया है। दावा है कि 165 मिसाइल और ड्रोन से हमला बोला गया। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और देश भर में दर्जनों आवासीय इमारतों के साथ-साथ ऊर्जा ढांचों को नुकसान पहुंचा। दरअसल, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 108 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए।
मिसाइल हमले में पोल्टावा में 18 इमारतें, एक किंडरगार्टन और ऊर्जा संबंधी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया। सात लोग मारे गए और तीन बच्चों सहित 14 घायल हो गए। इससे संबंधित कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इसमें इमारत की ऊपरी मंजिलें टूटी हुई हैं और धुआं उठता नजर आ रहा है। बचावकर्मी मलबे में खोजबीन करते नजर आ रहे हैं।