नई दिल्ली (नेहा): सरकार की योजनाओं से देश की खेती-किसानी उन्नत होने के साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं से जहां खेती-किसानी के पारंपरिक तौर तरीकों में बदलाव आया है। वहीं, फसल का उत्पादन बढ़ने, उसका उचित मूल्य मिलने और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होने से किसान भी हराभरा हुआ है।
अब बात करें किसान सम्मान निधि योजना की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना की शुरुआत एक दिसंबर 2018 को की थी। इसमें लाभार्थी किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। यह रकम साल में हर चार महीने में तीन किस्तों में मिलती है। हर किस्त में 2,000 रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में आते हैं।