नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आरके पुरम के सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में ‘विकसित दिल्ली संकल्प रैली’ को संबोधित कर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा, “बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद, 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार भाजपा सरकार |