संभल (नेहा): नखासा थाना पुलिस ने 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान नखासा के हिंदूखेड़ा में पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने मामले में वांछित चल रहे आरोपित आमिर उर्फ छोटू को रविवार को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की तलाश अभी जारी है। आरोपित ने बताया कि अन्य युवकों ने उसे पथराव और फायरिंग करने के लिए उकसाया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। अब तक हिंसा में शामिल 75 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान जामा मस्जिद के पीछे अचानक भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस दौरान भीड़ हिंसक हो गई और देखते ही देखते पथराव, फायरिंग व आगजनी की घटना हो गई। जब यह बात नखासा थाना क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा तक पहुंची तो कुछ युवक हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तक में इकट्ठा हो गए। वहां भी उन्होंने गश्त कर रही पुलिस पर पथराव के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।