पानीपत (नेहा): हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने नागरिक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। 20 वर्षीय युवती के साथ कंपनी में सुपरवाइजर मुन्ना ने दुष्कर्म किया था। आरोपित इस मामले में जेल में बंद है। बच्ची को जन्म देने के बाद युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब वह माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रही है। युवती ने कहा कि अब उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आरोपित पहले से शादीशुदा है और बच्चों का बाप है।
वह आरोपित के साथ शादी कर बच्ची को अच्छी तरह से पालेगी। बता दें कि अगस्त 2024 में पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक धागा फैक्ट्री में काम करने वाली युवती से सुपरवाइजर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। युवती आरोपित मुन्ना को सबक सिखाने के लिए गर्भ में पल रहे बच्चे को जन्म देने की ठानी। पीड़ित पांच भाई बहन में तीसरे नंबर की है।