न्यू अल्बानी (नेहा): अमेरिका के ओहायो में सौंदर्य प्रसाधनों के एक गोदाम में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और पांच अन्य के घायल हुए हैं। मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। न्यू अल्बानी पुलिस प्रमुख ग्रेग जोन्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंगलवार रात को हुई गोलीबारी की इस घटना के पीछे विवाद या टकराव जैसी बातें सामने नहीं आ रही है। जोन्स ने कहा कि घटना का संदिग्ध रात 10.30 बजे के आसपास गोलीबारी से कुछ समय पहले से वहां था।
पुलिस उससे जुड़े ठिकानों पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि हताहत हुए सब लोग भी इसी गोदाम में कार्य कर रहे थे। जोन्स ने कहा कि पांच घायलों को अस्पताल भेजा गया है। जोन्स ने बुधवार सुबह कहा कि गोलीबारी करने का मकसद अभी सामने नहीं आया है। इस संबंध में कंपनी की प्रतिक्रिया मांगी गई है। जोन्स ने कहा कि पुलिस को नहीं लगता कि संदिग्ध आम जनता के लिए खतरा है। मौके पर एक हथियार बरामद हुआ है।