आरा (नेहा): भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पसौरा-डुमरिया गांव के सड़क किनारे स्थित नहर से गुरुवार की सुबह दो युवकों का शव बरामद किया गया। शुरुआती जांच में दुर्घटना में मौत की आशंका जताई जा रही है।
मृतकों में उदवंतनगर के जैतपुर निवासी दयाशंकर राम के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं पीरो के सनेया गांव निवासी जोमधारी सिंह के 31 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह शामिल हैं। बाइक और दोनों का शव एक साथ नहर से मिला है। रात में संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों पेशे से ट्रक चालक और सहायक चालक बताए जाते हैं।