रांची (नेहा): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों से झारखंड निवेशकों की पहली पसंद बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य में निवेश के सिलसिले में उद्यमियों और निवेशकों द्वारा राज्य में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। इससे 15 हजार से ज्यादा रोजगार सृजित होगा।
बुधवार को कोलकाता में आरंभ हुए दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के तहत आयोजित एडवांटेज झारखंड में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेशकों ने राज्य में उद्योग स्थापित करने की योजना की विस्तार से जानकारी दी। इन निवेशकों में से कई ने नए उद्यम लगाने तो कुछ उद्यमियों ने यहां पहले से स्थापित अपने उद्योगों के विस्तार की योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार झारखंड में उद्यम लगाने वालों को हरसंभव सहयोग करेगी।