नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से स्कूलों को उड़ाने के लिए घमकी भरा ईमेल आया है. धमकी भरे ई-मेल में दिल्ली और नोएडा के कुछ स्कूलों को धमकी मिली है। ताजा जानकारी के अनुसार, स्कूलों ने कैंपस बंद कर बच्चो को घर भेज दिया गया है। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के सेंट स्टीफन कॉलेज के पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की घमकी मिली थी। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को धमकी के बारे में जानकारी दी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफ़न कॉलेज ने बताया कि धमकी की खबर मिलते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को फोन पर इसकी जानकारी दी। पुलिस की टीम जांच के लिए तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 में भी एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दरअसल, ई-मेल के जरिए स्कूल के प्रिंसिपल को बम से उड़ाने वाली धमकी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद स्कूल ने सभी बच्चों को मैसेज भेजकर जानकारी दी। वहीं, नोएडा में स्कूल पहुंचे छात्रों को स्कूल कैंपस बंद कर वापस घर भेज दिया गया। स्कूल प्रशासन ने जानकारी दी कि आज छुट्टी रहेगा, स्कूल स्टाफ्स को भी घर भेजा जा रहा है।