आरा (नेहा): भोजपुर जिले के सिकरहटा क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया-बिहटा हाईवे पर सिकरौल गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात अनियंत्रित डंपर व ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक के दाएं तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय त्रिभुवन चौबे बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी नंदजी चौबे के पुत्र थे। वे पेशे से ट्रक चालक थे।
शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। इधर, मृतक के स्वजन ने बताया कि त्रिभुवन चौबे पांच दिन पूर्व ट्रक लेकर घर से निकले थे। गुरुवार की देर रात वे बिहटा ओर जा रहे थे, तभी सिकरौल गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप डंपर से सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिकरहटा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।