मुंबई (राघव): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने शुक्रवार को नवी मुंबई में छापेमारी कर 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की। छापेमारी में 4.9 किलो गांजा, 11.540 किलो उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन और साथ ही कुल 5.5 किलो के 200 पैकेट कैनबिस गमी बरामद हुए हैं। एनसीबी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कुल अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की मदद से ड्रग्स की तस्करी की गई थी। ड्रग्स को अमेरिका से तस्करी कर लाया गया था और कोंकण क्षेत्र से शहर में लाया गया। जनवरी 2025 में 200 ग्राम कोकीन जब्त किए जाने के बाद एनसीबी अधिकारी खुफिया जानकारी के आधार पर ड्रग्स की इस बड़ी खेप को जब्त करने में कामयाब हुए है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक की गई जांच से पता चला है कि यह सिंडिकेट विदेश में बैठे लोगों द्वारा चलाया जा रहा है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ को विदेश से मुंबई लाया गया और फिर कूरियर और छोटी कार्गो और तस्करों के जरिये भारत और विदेशों में कई जगहों पर भेजी जा रही थी। ड्रग सिंडिकेट से जुड़े लोगों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।