अयोध्या (नेहा): मिल्कीपुर उपचुनाव में बुधवार (पांच फरवरी) को मतदान के बाद अब मतगणना की जा रही है। जनादेश का आज पता चल जाएगा और मिल्कीपुर को नया विधायक मिलेगा। जो तीसरी बार उपचुनाव से चुन कर आएगा। यह विधायक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18वां जनप्रतिनिधि होगा।
वोट काउंटिंग के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रहीं थीं। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।