हरिद्वार (नेहा): रुड़की गोलीकांड में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराएं परिवर्तित किए जाने के विवेचक के प्रार्थना पत्र को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने खारिज कर दिया है।
न्यायालय ने अग्रिम विवेचना सीओ स्तर के अधिकारी से कराई जाने के आदेश भी एसएसपी को दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने जेल में बंद चैंपियन सहित अन्य आरोपितों की न्यायिक हिरासत की अवधि 20 फरवरी तक बढ़ा दी है।