मुजफ्फरपुर (नेहा): जिले में विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत अभी स्वघोषणा पत्र प्राप्त किया जा रहा है। इसके बाद किस्तवार शुरू होगा, यानी अंचल अमीन भूमि पर जाकर सीमांकन का कार्य करेंगे। इसके अलावा, जो विवादित जमीन होगी सिर्फ उसकी ही मापी कराई जाएगी। यह कार्य ईटीएस (इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन) मशीन से किया जाएगा।
विशेष भूमि सर्वेक्षण में विवादों को जड़ से खत्म करने के लिए इस मशीन का उपयोग पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एजेंसी से तकनीकी विशेषज्ञ और कर्मी भी रहेंगे, ताकि भूमि मापी में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। जिन इलाकों में मापी का कार्य होगा, वहां के अंचल अमीन इसमें सहयोग करेंगे।