बरेली (नेहा): प्रयागराज महाकुंभ से देहरादून लौट रहे श्रद्धालुओं की निजी बस सोमवार रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। दुर्घटना में देहरादून निवासी विमला देवी, माहेश्वरी, कांति देवी, लोकमाया, अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला और ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी, विनीता नेगी, शामली निवासी बस चालक अशोक राणा घायल हो गए। इन सभी का राजश्री मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया जा रहा है।
बस में सवार राजेश्वरी ने बताया कि सात फरवरी को देहरादून से सभी लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए निकले थे। नौ फरवरी को स्नान के बाद वापसी की। पुलिस के अनुसार, रात 11.15 बजे फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पंक्चर होने के कारण ग्रामीण सड़क किनारे खड़ी कर कहीं चला गया था। उसकी तलाश की जा रही है।