नई दिल्ली (नेहा): लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही सरकार से सवाल किया कि महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजर सरकार डबल ब्लंडर कर रही है। अभी तक मृतकों का आंकड़ा नहीं दिया गया है। अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहे है।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि महाकुंभ का आयोजन जिस तैयारी के साथ किया गया था और सरकार ने ये भरोसा दिलाया था कि 100 करोड़ लोगों के आने और श्रद्धालुओं के रहने का पूरा इंतजाम होगा लेकिन पहले ही स्नान पर उनकी पूरी पोल खुल गई।