मथुरा (नेहा): यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की दोपहर महाकुंभ से लौट रही बस की दूसरी बस से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
अस्पताल में सीएमओ समेत अनेक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए। घायलों को बेहतर इलाज के इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान को पहुंच रहे हैं। मंगलवार की दोपहर 12 बजे आगरा की ओर से श्रद्धालुओं की निजी बस मथुरा की ओर आ रही थी। यमुना एक्सप्रेसवे पर राया थाना क्षेत्र अंतर्गत राया कट पर श्रद्धालुओं की बस की दूसरी बस से भिड़ंत हो गई।