बहराइच (राघव): उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के कैसरगंज थाने के बहराइच-लखनऊ हाईवे के करीम बेहड़ गुप्ता ढाबा के निकट मंगलवार की सुबह 6:15 बजे डंपर व कार में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक व फौजी समेत एक ही परिवार के पांच की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे कैसरगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस सड़क हादसे में कार सवार मटेरा थाने के मटेरा चौराहा निवासी 28 वर्षीय अबरार पुत्र गुलाम हजरत जो सेना मे जवान है। अपनी पत्नी 25 वर्षीय रूकैया, पिता 65 वर्षीय गुलाम हजरत, 60 वर्षीय मां फातिमा अपनी एक माह की बेटी हानिया के साथ दवाई लेने लखनऊ जा रहे थे। हादसे में गुलाम हजरत, फातिमा, अबरार , हानियां, कार चालक 22 वर्षीय चांद की मौत हो गई। रूकैय्या गम्भीर रूप से घायल हो गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घायल रूकैया को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना से कोहराम मच गया। एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना मे पांच लोगों की मौत हो गई है। एक महिला गम्भीर रूप से घायल है। उसे सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। डम्पर चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया है।